बच्चों द्वारा पौधरोपण कर मनाया 75वाँ स्वतंत्रता दिवस ।
नवरत्न सिंह / संस्कार न्यूज़ ।
पंचकुला -- कर्म और कार्य आपके जीवन मे आपको मानवता का पाठ पढ़ाती है । जिसका प्रमाण कल के उज्ज्वल भारत का भविष्य सार्थक विद्यालय सेक्टर 12 ए की छात्रा कल्पना और छात्र रोहित ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर पौधरोपण करते हुए दिया ।
कल के भारत देश के भविष्य ये बच्चे अपने माता-पिता द्वारा दिये संस्कार और भारत देश को आजाद करवाने वाले उन शहीदों को पौधरोपण कर उनकी शहादत को सलाम कर रहे हैं । जिन्होंने अपनी जिंदगी की परवाह किये बिना हमको आजादी दिलवाई । ओर हम सब इस आजादी पर अपनी मर्जी से राहत की सांस ले पा रहे हैं ।See less
No comments:
Post a Comment